Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » उनके जन्म की गवाह रहीं नर्स राजम्मा से मिले राहुल गांधी

उनके जन्म की गवाह रहीं नर्स राजम्मा से मिले राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नोटिस भेजा था और उसके बाद उनके नागरिकता पर सवाल उठने लगे थे। तब कांग्रेस महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने कहा था कि देश को मालूम है राहुल गांधी हिंदुस्तानी है। राहुल सबके सामने पैदा हुए थे। इसके बाद राहुल गांधी के जन्म की गवाह रहीं रिटायर नर्स राजम्मा वावथिल सबके सामने आई और बताई कि उनके जन्म के वक्त मैं मौजूद थी।

राहुल गांधी आज केरल के दौरे पर हैं। उन्होंने कोझिकोड में रिटायर नर्स राजम्मा से मुलाकात की। राजम्मा वायनाड की रहने वाली हैं। दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में 19 जून, 1970 को राहुल के जन्म के दौरान वह ड्यूटी पर थी। राजम्मा ने दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल से नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की थी और बाद में वह भारतीय सेना में नर्स के तौर पर शामिल हुईं। उन्होंने उम्मीद जताई थी राहुल गांधी जब अगली बार वायनाड आएंगे तो वह उनसे मिल पाएंगी। उनका यह इंतजार खत्म हो गया। राहुल गांधी उनसे मिले और उन्हें मां की तरह गले लगाया।

राजम्मा ने कहा था एक भारतीय नागरिक के तौर पर राहुल गांधी की पहचान पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है। अस्पताल में राहुल गांधी के जन्म के बारे में सभी रिकॉर्ड मौजूद होंगे। मैंने नन्हे राहुल को पहली बार अपने हाथों में उठाया था। ‘मैं खुशनसीब थी, क्योंकि नवजात राहुल को अपनी गोद में उठाने वाले लोगों में मैं पहली थी। मैं उनके जन्म की गवाह रही हूं। मैं बेहद उत्साहित थी, इंदिरा गांधी के पोते को देखकर हम सभी बहुत उत्साहित थे।

admin
Author: admin

What is the capital city of France?