Sanchar Sarthi

Home » Breaking News » उड़ान सपनों की समर कैंप का भव्य समापन

उड़ान सपनों की समर कैंप का भव्य समापन

जोधपुर। इम्पावरिंग डॉटर्स ग्रुप सोसाइटी जोधपुर ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटी को सशक्त बनाओ के उद्देश्य के साथ अपने निःशुल्क चल रहे समर कैम्प जो कि श्री महेश चिल्ड्रन स्कूल, बॉम्बे मोटर्स, जोधपुर में 28 मई को शुरू हुआ था , जिसका भव्य समापन गीता भवन में आयोजित किया गया । इस समापन समारोह में सेलिब्रिटी गेस्ट इंडियाज गॉट टैलेंट सेमी फाइनलिस्ट, गायक जागीरदार आरवी ने और अंतरराष्ट्रीय वुशू खिलाड़ी मंजू चौधरी ने शिरकत की ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी श्री सुरेश राठी ने की , इनके साथ अतिथि के रूप में  भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव जैन, छात्रनेता रवींद्र सिंह भाटी, मुन्नालाल सोनी, डॉ काजल वर्मा, अक्षिता कच्छवाहा, गीता माहेश्वरी , अभिजीत पारख मौजूद रहे । संस्था की अध्यक्ष यशोदा राजपुरोहित ने बताया कि 15 दिवसीय चले इस कैंप में सरकारी एवं जरूरतमंद बालिकाओं ने स्टेज पर योग का का महत्व सूर्य नमस्कार करके मंत्रों के साथ बताया और शास्त्रीय संगीत के माध्यम से गायत्री मंत्र एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। बॉलीवुड डांस की बालिकाओं ने डांस के साथ साथ स्टंट भी परफॉर्म किए ,इसके बाद राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में घूमर पर बालिकाओं ने राजस्थानी डांस की स्टेज पर शानदार प्रस्तुती दी । मार्शल आर्ट्स की बालिकाओं ने स्टेज पर धमाकेदार प्रस्तुती के साथ लाठी का प्रदर्शन , सेल्फ डिफेंस के साथ साथ टाइल्स भी आग के साथ तोड़ी। संस्था के उपाध्यक्ष निलेश भाटी ने बताया कि समापन समारोह में आर्ट्स न क्राफ्ट एवं ड्राइंग न पेंटिंग की प्रदर्शनी लगायी गई , जिसमे बालिकाओं द्वारा अपने हाथो से बनायी हुई सारी सुंदर सुंदर वस्तुएं रखी ।
संस्था के सचिव मोहित गुप्ता ने बताया कि संस्था की तरफ़ से सभी बालिकाओं को अतिथियों द्वारा स्टेज पर मोमेण्टो से सम्मानित करते हुए सर्टिफिकेट प्रदान किए गये और साथ ही साथ सभी शिक्षकों एवं सदस्यों को भी सुरेश राठी एवं रविंद्र सिंह भाटी द्वारा उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया । अंततः बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटी को सशक्त बनाओ के उद्देश्य के साथ सभी सदस्यों ने डांस के साथ समापन किया।
इस समापन समारोह में सभी शिक्षकों- शिक्षिकाओं ने अपनी सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी निभाई , जिसमे मनीषा सोलंकी , नेहल कल्ला , पूजा जांगिड़, पीहू बोराना, नेहा सोलंकी , तिलोक कच्छवाहा , अनामिका पुरोहित , भारती मालू , तनुजा मालू , गिरीश व्यास , सोनल बोराना , ख़ुशबू पुरोहित मौजूद रहे । अंततः संगठन में ही शक्ति हैं , इस वाक्य को सत्य साबित किया संस्था की पूरी टीम ने , जिसमे  सौरभ जैन , अर्पित जैन , धीरेंद्र सांखला, अर्शी नाज़, हर्षिता माथुर , महेंद्र सोनी, भूमिका माथुर, कपिल शर्मा, मुस्कान सोनी , पीयूष माथुर, जय सिंह राजपुरोहित, लता गहलोत, जतिन ताराचंदानी , अनिरूद्ध शर्मा , सुरेश गहलोत , दलपत सिंह शेखावत , दीपक असेरी , पार्थ सागर ,प्रधुमन परिहार , शादाब अली , पाइना मोरया , कनिष्का भाटी ,अशोक इंखिया, जिया जैन , करिश्मा परिहार , काजल गेहानी , भाविका चौहान , पल्लवी शर्मा , जय औदिच्य , सरबजीत सिंह, दीक्षा वर्मा, विजय गुर्जर , कुनाल राजपुरोहित, चंचल बोराना , साहिल इसरानी ,  महक ताराचंदानी , नंदिनी सोनी , भगवान राजपुरोहित ,  अनिका , रानो सभी सदस्यों ने पूरे समापन समारोह में चार चाँद लगा दिए।

 

admin
Author: admin

What is the capital city of France?