लोकसभा चुनावों के परिणाम से ठीक पहले ईवीएम को लेकर सियासत गरमाई हुई है। विपक्षी दलों के नेता ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए छेड़छाड़ की कोशिश का दावा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनको आधार बनाते हुए राजनीतिक दलों ने सवाल खड़े किए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज और ईवीएम बदले जाने के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब आया है।
आयोग ने कहा है कि वोटिंग के दौरान इस्तेमाल किए गए ईवीएम को कथित तौर बदलने की कोशिश की कुछ शिकायतें आई हैं और इसकी कुछ खबरें मीडिया में चल रही हैं। चुनाव आयोग ने इस मामले में कहा, ‘स्पष्ट रूप से कहना चाहेंगे कि ये रिपोर्ट बिल्कुल गलत हैं। वायरल हुए वीडियोज में दिख रहे ईवीएम मतदान के दौरान इस्तेमाल से संबंधित नहीं हैं।’
यहां देखें टि्वट-
लोकसभा चुनाव के परिणामों से पहले, ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सियासत गरमाई हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज के बाद इस मामले पर चुनाव आयोग ने कहा, ‘इलेक्शन की घोषणा के बाद से चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों के बीच हुई 93 बैठकों में कई अवसरों पर राजनीतिक दलों को प्रावधानों और प्रोटोकॉल के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।’