उत्तर प्रदेश के रामपुर से 300 ईवीएम खराब होना की सूचना आ रही थी। इस सीट से भाजपा की जया प्रदा और समाजवादी पार्टी के आजम खान आमने-सामने हैं। वहीं रामपुर के डीएम आंजनेय कुमार ने कहा कि 300 नहीं 3 ईवीएम खराब थीं। इन्हें बदल दिया गया है। झूठी अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पूरे भारत में ईवीएम या तो गड़बड़ हैं या फिर भाजपा के पक्ष में वोट डाल रही हैं। अखिलेश ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए ट्वीट किया कि जिलाधिकारी कहते हैं कि निर्वाचन अधिकारी ईवीएम परिचालन की दृष्टि से प्रशिक्षित नहीं हैं। साढ़े तीन सौ से अधिक ईवीएम बदली जा रही हैं।
सपा प्रमुख ने कहा कि यह चुनावी प्रक्रिया के लिहाज से आपराधिक लापरवाही है, वह चुनावी प्रक्रिया, जिस पर 50 हजार करोड़ रूपये खर्च हो रहे हैं। गौरतलब है कि केरल, असम और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत सामने आयी है।