Sanchar Sarthi

Home » Breaking News » अर्शी नाज को मिला जोधपुर रत्न सम्मान

अर्शी नाज को मिला जोधपुर रत्न सम्मान

जोधपुर। मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद नई दिल्ली की जोधपुर शाखा द्वारा रविवार को गीता भवन, ऑडिटोरियम हॉल, जोधपुर में आयोजित जोधपुर रत्न सम्मान समारोह- 4 में जोधपुर की लाडली बेटी अर्शी नाज को मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन गोयल व मिस इण्डिया डिजीटल हेल्थकेयर की श्रीमती सिद्धी जौहरी द्वारा जोधपुर रत्न सम्मान से मोमेन्टो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अर्शी नाज जोधपुर की पहली मुस्लिम छात्रा है, जिन्हें यह सम्मान मिला है।
इस अवसर श्रीमती सिद्धी जौहरी ने कहा कि बड़े ही गौरव की बात है कि आज बेटियां किसी भी काम में पीछे नहीं है। अर्शी नाज द्वारा नव चेतना ग्रुप एम्स हॉस्पीटल जोधपुर के सहयोग से कैंसर पीड़ित गरीबों व जरूरतमंद मीरीजों को घर-घर जाकर उपचार करना व फ्री में दवाईया देना, रोबिन हुड आर्मी की सदस्य भी है। अर्शी नाज़ शादियों में बचा हुआ खाना व होटल में बचा हुआ खाना लेकर जरूरतमंद परिवारों वितरित करती है। बेटी बचाओं एवं बेटी पढ़ाओं तहत सरकारी स्कूल की गरीब छात्राओं के लिए नि:शुल्क समर केम्प आयोजित करती है। अर्शी नाज द्वारा 13 बार रक्तदान भी किया गया है। वहीं कोरोनाकाल के दौरान बेहतरीन मेडिकल सेवाएं प्रदान कर समाज को सेवा प्रदान करने पर जोधपुर रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।
admin
Author: admin

What is the capital city of France?