दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से सवाल किया है कि आखिर क्यों पाकिस्तान चाहता है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत हो. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और पाकिस्तान के साथ रिश्ते पर भी सवाल उठाया. बता दें कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली बीजेपी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करती है तो भारत के साथ शांति वार्ता के लिए बेहतर माहौल बन सकता है. इमरान खान ने यह भी कहा कि अगर भारत में अगर अगली सरकार विपक्षी पार्टी कांग्रेस की अगुवाई में बनती है तो वह राइट विंग वाली पार्टी बीजेपी से डर कर कश्मीर के मुद्दे को पाकिस्तान के साथ बातचीत के जरिए हल करने से पीछे हट सकती है.
अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक ट्वीट किया और पीएम मोदी पर सवाल दागे. उन्होंने लिखा- ‘पाकिस्तान मोदी जी को क्यों जिताना चाहता है? मोदी जी देश को बतायें कि पाकिस्तान के साथ उनके कितने गहरे रिश्ते हैं? सभी भारतवासी जान लें कि अगर मोदी जी जीते तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे.’