एक प्रमुख अमेरिकी मैगजीन ने भारत के इस दावे पर सवाल उठाया था कि उसके एक फाइटर जेट ने 27 फरवरी को पाकिस्तान वायु सेना के F-16 विमान को मार गिराया था। अब भारतीय वायु सेना के सूत्रों ने पुष्टि की है कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के अंदर सब्जकोट क्षेत्र में 7-8 किमी दूर एक पाकिस्तानी एफ-16 को मार गिराया।
भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान वायु सेना के रेडियो संचार ने पुष्टि की थी कि 27 फरवरी को भारत पर हमला करने वाले एफ -16 में से एक अपने बेस पर वापस नहीं आया। भारतीय सेनाओं ने उस दिन दो अलग-अलग स्थानों पर इजेक्शन की पुष्टि की है। ये कम से कम 8-10 किलोमीटर दूर थे। एक आईएएफ मिग 21 बाइसन और दूसरा पाकिस्तान एयरफोर्स का विमान था। एकत्र किए गए इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर इंगित करते हैं कि पीएएफ विमान एफ -16 था।
इससे पहले आज एक अमेरिकी समाचार प्रकाशन ने अमेरिकी सैन्य अधिकारियों के हवाले से कहा है कि फरवरी में हुई हवाई झड़प में पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने का भारत का दावा गलत लग रहा है क्योंकि अमेरिकी कर्मियों ने पाकिस्तान के एफ-16 विमानों की गिनती की है और वहां कोई भी विमान लापता नहीं पाया गया।