होगा हुआवे पी 30 प्रो 15 अप्रैल से होगा ब्रिक्री के लिए उपलब्ध
चीनी स्मार्टफोन कंपनी हुवावे ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप क्वॉड कैमरा स्मार्टफोन पी 30 प्रो भारत में 9 अप्रैल को लॉन्च किया था। इसके साथ ही कंपनी ने भारतीय मार्केट के लिए इसका टोन डाउन वर्जन पी 30 लाइट भी लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन 15 अप्रैल से अमेजॉन इंडिया के जरिए बेचा जाएगा और यह ओपन सेल के लिए उपलब्ध होगा।
हुआवे पी 30 प्रो को कंपनी ने भारत में एक वेरिएंट में लॉन्च किया है। पी 30 प्रो के 8जीबी रैम और 256जीबी वेरिएंट की कीमत 71990 रुपये है। इस स्मार्टफोन के साथ 2,000 रुपये देने पर आपको 15,990 रुपये की कीमत वाली हुवावे वॉच जीटी को खरीदने का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन पर 18 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई मिल रही है। अमेजॉन के साथ यह स्मार्टफोन क्रोमा आउटलेट पर भी मिलेगा।
जियो यूजर्स को 2,200 रुपये तक कैशबैक भी मिल रहा है। इसके अलावा जियो यूजर्स 198 और 299 रुपये के रिचार्ज पर डबल डाटा ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जिनमें Breathing Crystal और Aurora कलर ऑप्शन शामिल हैं।