हार्ट अटैक के बाद विद्या बालन के पिता अस्पताल में भर्ती, 55 की उम्र में जब चली गई थी नौकरी तो विद्या बनी थीं सहारा
मुंबई.विद्या बालन के पिता पी. आर. बालन को सोमवार रात दिल का दौरा पड़ा। उन्हें हिंदुजा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। सूत्रों के अनुसार पी. आर. बालन ने सोमवार रात को अचानक बैचेनी होने की शिकायत की थी। इसके तुरंत बाद फैमिली मेंबर्स ने उन्हें हिंदुजा हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया। विद्या के स्पोकपर्सन ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि सीनियर पी. आर. बालन की हालत अब स्थिर है।दो बेटियों के पिता बालन ने कभी नहीं की बेटे की चाहत…
– 2017 में एक इंटरव्यू के दौरान पी.आर. बालन ने बताया था कि वे दो बेटियों (विद्या और प्रिया) के पिता हैं। लेकिन कभी उन्हें बेटे की चाहत नहीं हुई। उनके मुताबिक, लोगों ने उन्हें बेटे के लिए खूब उकसाया। लेकिन उन्होंने कभी इसके लिए प्रार्थना नहीं की। इतना ही नहीं, पी. आर. बालन ने यह भी कहा था कि जब 55 साल की उम्र में उन्होंने जॉब छोड़ दिया था और उनके पास कोई सेविंग भी नहीं थी, तब विद्या एक मजबूत स्तंभ की तरह उनका सहारा बनी थीं। इस इंटरव्यू में विद्या ने बताया था कि उनके पिता ने कभी उन्हें अपने सपने पूरे करने से नहीं रोका। उनके ये विचार इतने मददगार साबित हुए कि विद्या आज बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शामिल हैं।
डिजीकेबल के वाइस प्रेसिडेंट हैं पी. आर. बालन….
– विद्या बालन के पिता पी. आर. बालन डिजीकेबल के वाइस प्रेसिडेंट हैं, जो रिलायंस कम्युनिकेशन का एक हिस्सा है। मुंबई बेस्ड यह कंपनी केबल टेलीविजन कंपनी है। साथ ही यह टेलीफोन, डाटा और इंटरनेट सर्विस भी प्रोवाइड कराती है। कंपनी का नेटवर्क 14 राज्यों के 46 शहरों में फैला हुआ है।