Breaking Newsजोधपुरराजस्थान

झण्डे की रस्म के साथ सैय्यद मुन्नीर शाह बाबा रेडार वालों उर्स शुरू

सैय्यद मुन्नीर शाह बाबा दरगाह कमेटी ने चादर पेशकर देश में अमन, चैन, भाईचारे की दुआएं मांगी

सैय्यद मुन्नीर शाह बाबाजोधपुर। हजरत सैय्यद मुनीर शाह बाबा र.अ. रेडार वालों कायलाना का तीन दिवसीय 32वां उर्स मुबारक शनिवार को झण्डे रस्म के साथ उर्स शुरू।

दरगाह कमेटी गादी नशीन केदारनाथ रामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि हजरत सैय्यद मुनीर शाह बाबा र.अ. रेडार वाले कायलाना का तीन दिवसीय उर्स मुबारक सुबह 8 बजे कुरानख्यानी, 10 बजे झण्डे की रस्म अदा की गई। बाद में महफिले कव्वाली का कार्यक्रम में कव्वाल फिरोज साबरी मनमोहक कव्वाली पेश की।

दरगाह कमेटी खादिम अकरम शाह  ने  बताया कि 8 अक्टूबर रविवार को सुबह 10 चादर पेश की रस्म अदा की जाएगी व 12 से 4 बजे शौकत अन्दाज एण्ड पार्टी मनमोहक कव्वालिया पेश करेंगे। वहीं 9 अक्टूबर को सुबह 10 बजे संदल व चादर पेश की जाएगी। 11 बजे कव्वाल इरफान तुफैल एण्ड पार्टी दिलीप गव्वया कव्वालिया पेश करेंगे तथा उसके शाम 4 बजे बजे रंग, फातिहा व देश में अमन चैन व भाईचारे के लिए दुआएं मांगी जाएगी। दरगाह में आने वाले सभी जायरिनों से गुजारिश है अपना आईडी प्रुफ साथ लावें व हैलमेट पहनकर आवें व मोबाइल उपयोग सख्त मना है।

Related Articles

Back to top button