Breaking Newsजोधपुरराजस्थान

सेमी मेडिकल यूनिवर्सिटी में बढ़ रहा भारतीय छात्रों का रूझान

सेमी मेडिकल यूनिवर्सिटी सेमी मेडिकल यूनिवर्सिटी

सेमी मेडिकल यूनिवर्सिटी में पन्द्रह सौ से अधिक भारतीय छात्र-छात्राएं अध्ययनरत

जोधपुर 29 जुलाई। टेकास इण्डिया नई दिल्ली व इवोल्यूशन एकेडमी जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में होटल श्रीराम एक्सीलेन्सी के सभागार में मेडिकल शैक्षिक सेमिनार आयोजित किया गया।
इवोल्यूशन एकेडमी के मीडिया प्रभारी एएम मेहर ने बताया कि सेमिनार कजाकिस्तान सेमी मेडिकल यूनिवर्सिटी डीन नताल्या बालशकेविच, एसोसिएट प्रोफेसर नेल्या उराजालिना, टेकास डायरेक्टर निशू महिन्द्रा व एकेडमी डायरेक्टर आईडी मेहर के आतिथ्य में हुआ। सेमी मेडिकल यूनिवर्सिटी डीन नताल्या बालशकेविच व एसोसिएट प्रोफेसर नेल्या उराजालिना ने सेमिनार में कहा कि सेमी मेडिकल यूनिवर्सिटी के 1953 से चिकित्सा सेवा में कार्य करते हुए कजाकिस्तान की नम्बर एक यूनिवर्सिटी है और वर्तमान समय में भारतीय छात्रों की पहली पसंद है।

यूनिवर्सिटी भारतीय छात्रों को उनके व्यवहार व व्यक्तित्व के कारण हर प्रकार से सहयोग करते हुए उन्हें उच्च शिक्षण प्रदान करने में महत्ती भूमिका निभा रही हैं और एफएमजीई टेस्ट में भारतीय छात्रों को रिजल्ट सतर प्रतिशत से अधिक है। यह यूनिवर्सिटी 70 साल पुरानी होने के साथ भारतीय व अन्य सभी देश के छात्र छात्राओं को अलग-अलग छात्रावास के साथ भारतीय व्यंजन की शत प्रतिशत जिम्मेदारी निभा रही है।

वर्तमान में पन्द्रह सौ से अधिक छात्र छात्राएं अध्ययनरत है और सैकड़ों सफल छात्र चिकित्सा क्षेत्र में भारत सहित अन्य देशों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान समय में यूनिवर्सिटी में प्रवेश हेतु अंतिम समय सितम्बर माह निर्धारित है। सेमिनार में उपस्थित सैकड़ों छात्रों ने डीन सहित अतिथियों से इन्टरेक्ट होते हुए अपने सवालों को रखते हुए अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। टेकास डायरेक्टर निशू महिन्द्रा व एकेडमी डायरेक्टर आईडी मेहर ने आतिथ्यों का मारवाड़ की परम्परानुसार स्वागत अभिनन्दन किया। सेमिनार का संचालन डॉ. सोनाली व अतिथियों का आभार अर्शी नाज ने किया।https://sancharsarthi.com

 

Related Articles

Back to top button