सिल्वर ग्रुप ने ईमाम हुसैन की याद में 100 किलो हलीम पर फातिहा लगाई
जोधपुर। जालोरी गेट स्थित ईदगाह परिसर में हर साल की तरह इस साल भी सिल्वर ग्रुप ने ईमाम हुसैन की याद में 100 किलो हलीम पर फातिहा लगाई गई। सिल्वर ग्रुप की अध्यक्ष अर्शी नाज़ ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि हर साल की तरह इस साल भी ईमाम हुसैन की याद 100 किलो हलीम लंगर का बनाया गया एवं लोगों को बैठाकर खिलाया गया। इस अवसर पर लोगों द्वारा देश में अमन चैन व भाईचारे के लिए दुआएं मांगी गई।
https://sancharsarthi.com
ग्रुप के संरक्षक मोहम्मद साजिद ने बताया कि इस अवसर पर हलीम में सभी तरह की दालों का इस्तेमाल किया गया है। हर साल की तरह इस बार भी 100 किलो हलीम बनाकर अकीदतमंदों को खिलाया गया। इस दौरान मोहम्मद शकूर, मोहम्मद सलीम, आदिल खान, सिकंदर खान, शकील मोहम्मद, समीर, वकील अहमद, अब्दुल खालिद सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Author: admin
Post Views: 23