Breaking Newsजोधपुर

संबोधि धाम में ऊर्जा और आनंद प्राप्ति के लिए मोटिवेशन 19 फरवरी रविवार को

जोधपुर, 18 फरवरी। कायलाना रोड़ स्थित संबोधि धाम में 19 फरवरी रविवार को सुबह 9.15 से 11.30 बजे तक आरोग्य, ऊर्जा जागरण और आनंद प्राप्ति के लिए मेडिटेशन एवं मोटिवेशनल सेशन का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्र-संत श्री चंद्रप्रभ के सान्निध्य में आयोजित होने वाले इस सेशन में बेहतर स्वास्थ्य के लिए पावर योगा का विशेष प्रयोग होगा एवं अंतर्मन की शांति तथा दिव्यता के लिए मेडिटेशन का अभ्यास होगा।
संबोधि धाम के ट्रस्टी जेएल राठी के अनुसार इस सत्र में ‘अंतर्मन को कैसे बनाएं शक्तिशाली और श्रेष्ठ’ पर विशेष चर्चा होगी। संबोधि धाम ट्रस्ट मंडल ने शहरवासियों को इस सत्र में भाग लेने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Back to top button