Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » श्रीलंका दौरा: चर्च में श्रद्धांजलि के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति संग की आतंकवाद पर चर्चा

श्रीलंका दौरा: चर्च में श्रद्धांजलि के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति संग की आतंकवाद पर चर्चा

अपने विदेश दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मालदीव से श्रीलंका पहुंचे। यहां कोलंबो एयरपोर्ट पर श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह संत एंथोनी चर्च पहुंचे, जहां उन्होंने अप्रैल में ईस्टर के मौके पर किए गए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।

तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना से उन्होंने मुलाकात की। पीएम मोदी ने सचिवालय में पौधे भी लगाए। श्रीलंका के राष्ट्रपति सिरिसेना के साथ उन्होंने आतंकवाद और अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा शुरू की। श्रीलंका में नेता प्रतिपक्ष महिंद्रा राजपक्षे और तमिल नेशनल अलायंस के नेताओं से भी उनकी मुलाकात का कार्यक्रम तय है।

पिछले दिनों ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद श्रीलंका पहुंचने वाले मोदी पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष हैं। हालांकि पीएम मोदी की यह तीसरी श्रीलंका यात्रा है। इससे पहले वह साल 2015 और 2017 में श्रीलंका के दौरे पर गए थे।

admin
Author: admin

What is the capital city of France?