चालीस दिवसीय पूज्य चालिया महोत्सव का समापन
जोधपुर। अज त मुहिंजों लाल आयो, मुहूंजो झूलेलाल आयो, मुरादू सभ खणी आया, जैसे भजनों पर सिन्धी समाज के लोग जमकर झूमे। अवसर था झूलेलाल मंदिर और सिंधु नामदेव महल में चालीस दिवसीय पूज्य चालिया महोत्सव के समापन का। समापन से पहले सिंधु सत नगर क्षेत्र से साईं झूलेलाल के वंशज संत साई मनीष लाल के सान्निध्य में गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। विभिन्न स्थानों से होते हुए सिंधु नामदेव महल संपन्न हुई।
यहां पर बड़ी संख्या में समाज बंधुओं ने जोरदार स्वागत किया। बहिराणा साहिब का आयोजन भी किया गया। संयोजक राम तोलानी, पूनम मोतियानी ने बताया कि चालीस दिन तक अखो पूजन में जलीय जीवों के लिए एकत्रित अन्न्ज्ञ का विसर्जन गुलाब सागर घाट पर किया गया। लक्ष्मण खेतानी और महेश खेतानी ने बताया कि घाट पर जल एवं ज्योत पूजन के बाद आरती की गई। अरदास, पलव्व की रस्म अदायगी के साथ ही पूज्य चालिया महोत्सव का समापन किया गया।