शिकागो हाई स्कूल के पास गोलीबारी, तीन जख्मी
शिकागो (एजेंसी)। शिकागो स्थित हाई स्कूल के बाहर सोमवार को गोलीबारी की घटना हुई जिसमें तीन किशोरों के घायल होने की खबर है। स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे एक नकाबपोश शख्स ने तीन किशारों पर फायरिंग कर दी। तीन में से एक छात्र की हालत गंभीर बतायी जा रही है और उसे यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो हास्पिटल ले जाया गया है।
घटनास्थल से प्राप्त शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, इन किशोरों की उम्र 16 से 18 वर्ष के बीच बतायी गयी है। बता दें कि स्कूल खत्म होने के तुरंत बाद ही इनपर हमला किया गया। बर्नसाइड के 9034 साउथ लांगले स्थित चाथम अकेडमी के प्रिंसिपल ने बताया कि हमले के बाद प्राथमिक चिकित्सा के लिए दो किशोर स्कूल के भीतर चले आए।
16 वर्षीय किशोर के बायें कंधे, 17 वर्षीय छात्र के बायें पैर व 18 वर्षीय छात्र के दायीं बांह और बायें आर्मपिट में गोली लगी है उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस सूत्रों ने सन-टाइम्स को बताया कि अभी पूछताछ जारी है कि पीड़ित स्कूल के छात्र हैं या नहीं।