जोधपुर 09 अप्रेल। क़ाज़ी मोहम्मद तय्यब, शहर खतीब व अध्यक्ष चांद कमेटी, जोधपुर एवं मुफ्ती ए राजस्थान मौलाना शेर मोहम्मद खान रिजवी ने संयुक्त बयान जारी कर एलान किया कि तारीख 6 अप्रेल को माहे शाबान का आम चांद नज़र आया। तद्नुसार शब ए बरात बरोज शनिवार तारीख 20 अप्रेल 2019 को मनाई जाएगी।
मुस्लिम समाज में शब ए बरात की बहुत एहमियत है। इस मुबारक रात में मुस्लिम समाज के लोग इबादत, रियाजद, कुरआन पाक की तिलावत करते हैं व अपने गुनाहों की मांगी मांगते है। मुस्लिम समुदाय के लोगों से गुजारिष की है कि इस पाक रात को इबादत में गुजारें और ऐसा कोई काम न करें जो इस्लाम के खिलाफ हो।
Author: admin
Post Views: 20