Sanchar Sarthi

Home » मनोरंजन » वरुण और डेविड धवन की फिल्म में नज़र आ सकती हैं सारा अली खान

वरुण और डेविड धवन की फिल्म में नज़र आ सकती हैं सारा अली खान

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई l फिल्म अभिनेत्री बनी सारा अली खान की अभी पहली फिल्म रिलीज़ भी नहीं हुई है लेकिन फिल्मी गलियारों में उनकी तूती अभी से बोलने लगी है l खबर आ रही है कि डेविड धवन और वरुण धवन द्वारा शुरू किए जा रहे हैं उनके प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई जाने वाली पहली फिल्म में सारा अली खान नज़र आ सकती हैं l

इस फिल्म में वरुण धवन लीड रोल करने वाले हैं l हालांकि इस खबर की किसी ने पुष्टि नहीं की है लेकिन अफवाहों का बाजार गर्म है l गौरतलब है कि वरुण धवन और डेविड धवन इसके पहले ‘मैं तेरा हीरो’ और ‘जुड़वा-2’ जैसे सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं जिसके बाद निर्देशक डेविड धवन और फिल्म अभिनेता वरुण धवन मिलकर खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू करने की बात सोच रहे हैंl इतना ही नहीं वरुण धवन के भाई रोहित धवन जो कि एक निर्देशक भी हैं, वो इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी होंगे l तीनों मिलकर डेविड धवन की सुपरहिट फिल्म का सफर जारी करने वाली नंबर 1 सीरीज को दोबारा लाइमलाइट में लाने जा रहे हैं l

अभी फिल्म की कहानी पर काम किया जा रहा है और जैसे ही फिल्म की कहानी पूरी हो जाएगी, फिल्म के निर्माता फिल्म की कास्टिंग पर काम शुरू करेंगे l फिल्म के स्तर को देखते हुए किसी उच्च श्रेणी की अभिनेत्री को लेने की बात चल रही थी और कहा जा रहा है सारा अली खान ने इसमें लगभग बाज़ी मार ली है l इन दिनों वरुण धवन फिल्म कलंक की शूटिंग में व्यस्त है, जिसमें वह आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर की भी अहम भूमिका है l

सारा अली खान के डेब्यू को लेकर अभी बहुत कन्फ्यूज़न है l अभिषेक कपूर के निर्देशन में बन रही सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ 30 नवंबर को रिलीज़ के लिए तय किया गया। अब बताया जाता है कि रजनीकांत के डर से इस फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाया जा सकता है। दरअसल रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 को 29 नवंबर को रिलीज़ किये जाने की घोषणा की गई है l ऐसे में केदारनाथ का उस समय आना ठीक नहीं होगा l सारा की दूसरी फिल्म रोहित शेट्टी की सिंबा है, जिसमें रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान हैं। केदारनाथ की रिलीज़ नवम्बर में न होने का मतलब सारा का डेब्यू सिंबा से होगा। ये फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज़ होगी l

Shamsul Azam
Author: Shamsul Azam

Leave a Comment

What is the capital city of France?