दिव्यांग और बुजुर्गों को मिलेगी सुविधा
डीआरएम ने बताया अनुकरणीय
जोधपुर, रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर पद्मिनी की ओर से सोमवार को दिव्यांग और बुजुर्ग रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे को आठ व्हीलचेयर्स भेंट की गई। फोल्डिंग व्हीलचेयर्स से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। क्लब की अध्यक्ष डॉ पामिला विदिशा व सचिव बिंदु भण्डावत ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर पद्मिनी की ओर से रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले दिव्यांग और बुजुर्ग यात्रियों की सुविधा के लिए आठ फोल्डिंग व्हीलचेयर्स सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में डीआरएम गीतिका पांडेय को भेंट की गई।
इस अवसर पर पांडेय ने क्लब के इस तरह के कार्यों को अनुकरणीय और सेवा से ओतप्रोत बताते हुए इनकी निरंतरता पर बल दिया।
इस दौरान मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा, क्लब की वरिष्ठ सदस्य राजश्री चौधरी,सुषमा सेठिया,प्रीति मेहता,सरिता लोढा,जिग्ना मेहता और श्रुति लोढा इत्यादि उपस्थित थे।
