Breaking Newsजोधपुर

रामनवमी पर किए प्लेटलेट्स डोनेट

जोधपुर। मथुरादास माथुर अस्पताल में डॉ. गोविंद पटेल से कैंसर का इलाज करवा रही युवती के प्लेटलेट काउंट मात्र एक हजार रह जाने पर परिजनों द्वारा आपातकाल में जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह से एस.डी.पी. डोनर हेतु संपर्क किया गया। विशाल हिन्दुस्तानी ने बताया कि ग्रुप में इमरजेंसी का मैसेज डालते ही रेलवे में कार्यरत जेबीडी समूह के युवा रक्तदाता प्रकाश चैधरी ने तत्काल मथुरादास माथुर अस्पताल पहुँचकर प्लेटलेट्स डोनेट किए। प्रकाश चैधरी ने रामनवमी के पावन पर्व व अपने पिताजी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर यह रक्तदान किया। इस दौरान उनके साथ जेबीडी समूह के नरेन्द्र सिंह राठौड़ एवं दीपक पुरोहित भी मौजूद थे। प्रकाश चैधरी का यह 51वां रक्तदान था।

Related Articles

Back to top button