Breaking Newsजोधपुर

राजस्थान राज्य हज कमेटी जयपुर के अध्यक्ष आमिन कागजी के निर्देशानुसार पत्रकार गुलाम मोहम्मद जोधपुर जिला हज कमेटी विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त

जोधपुर जिला हज कमेटी में पत्रकार गुलाम मोहम्मद विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त

जोधपुर। प्रदेश हज कमेटी के अधीन राजस्थान राज्य हज कमेटी जयपुर के अध्यक्ष आमिन कागजी के निर्देशानुसार द्वारा जोधपुर जिला हज कमेटी में पत्रकार गुलाम मोहम्मद को विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया।

मारवाड़ हज वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अल्हाज सलीम चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जोधपुर जिला हज कमेटी में पत्रकार गुलाम मोहम्मद को विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया है। हज की पवित्र यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के हज फार्म भरवानेउनके टीकारण और ट्रेनिंग प्रोग्राम में अपना सहयोग प्रदान करते है। उनकी इसी समाजसेवा को देखते हुए जोधपुर जिला हज कमेटी का विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति पर हाजी अब्दुल जब्बारअल्लाज सलीम चौहानहाजी अब्दुल सलाम साहाजी अब्दुल कय्युम लोदीजाहिद हसन रहमानीगुलाम रसूलअय्युब खाजुबेर खाशकीरशोहेब नवाज सहित तमाम जोधपुर जिला हज कमेटी द्वारा इन्हें नियुक्ति पत्र सौंपकर मुबारक दी।

Related Articles

Back to top button