Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » जोधपुर » म्यूज़िक वीडियो “खोई” का ऑफिशियल सेलेक्शन

म्यूज़िक वीडियो “खोई” का ऑफिशियल सेलेक्शन

म्यूज़िक वीडियो

जोधपुर के युवा कलाकारों का अमेरिका में डंका

जोधपुर। जोधपुर के युवा संगीतकार शब्बीर शेख के कर्णप्रिय संगीत से सजे म्यूज़िक वीडियो “खोई” का ऑफिशियल सेलेक्शन अमेरिका के न्यू कम्बरलैंड म्यूज़िक एंड फ़िल्म फेस्टिवल (२०२३) में हुआ है। भविष्य में घटे काल्पनिक तीसरे विश्व युद्ध के बाद के जीवन पर आधारित इस अनोखे म्यूज़िक वीडियो का लेखन,निर्देशन,संपादन और निर्माण स्वतंत्र फ़िल्मकार अभिषेक ब्रह्मचारी ने किया है, जो इससे पहले भी कई पुरस्कृत म्यूज़िक वीडिओज़, लघु, वृत्तचित्र एवं फ़ीचर फ़िल्में बना चुके हैं।

इस समाचार को सहर्ष साझा करते हुए शब्बीर ने कहा कि, “यह पूरे जोधपुर के कलाकारों लिए गर्व की बात है कि आज हमारे म्यूज़िक वीडियो को विदेशों में भी दिखाया जा रहा है। इससे हमें भविष्य में ऐसे ही काम करने की प्रेरणा मिलती है।” खोई के गीत को अभिषेक ब्रह्मचारी ने लिखा है, जिसे जोधपुर की ही युवा गायिका दीक्षा शर्मा ने अपनी मनमोहक आवाज़ दी है।

प्रतिभाशाली नृत्यांगना अंकिता यादव द्वारा अभिनीत और ब्रह्मयशो प्रोडक्शंस, बॉलीवुड डॉट कॉम, अनमोल स्टूडियोज़ और परखनली की सहभागिता से बनारस और मिर्ज़ापुर में शूट हुए इस म्यूज़िक वीडियो के डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्राफी यशवंत राज, कोरियोग्राफर सौरभ सिंह, आर्ट डायरेक्टर्स यशवंत राज, शुभम वर्मा एवं पद्मासना कृष्णा, एग्ज़क्यूटिव प्रोड्यूसर बालमुकुंद त्रिपाठी, लाइन प्रोड्यूसर अजय पाठक और ड्रोन ऑपरेटर आनंद अग्रहरि हैं। खोई को यूट्यूब के बहरूपिया चैनल पर देखा जा सकता है।

https://sancahrsarthi.com/

admin
Author: admin

What is the capital city of France?