यही वो आईएएस मोहम्मद मोहसिन हैं जिन्हें संबलपुर में मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने पर चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया है।कर्नाटक कैडर के इस आईएएस के ईमानदारी और उनके उसूलों की चर्चा पूरे साउथ में होती रही है।कहा जाता है वे एक कार्य भी गलत होने नहीं देते हैं। यही वह वजह है कि पिछले दिनों मोदी के हेलीकॉप्टर से काला संदिग्ध बैग ले जाने के बाद इस अधिकारी ने मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने का फैसला किया चुनाव आयोग ने तर्क दिया है कि एसपीजी प्राप्त व्यक्ति की तलाशी नहीं ली जा सकती
अब चाहे जो हो पर इस ईमानदार अधिकारी ने मोदी को भविष्य के लिये डरा दिया है अब वे अपने साथ काला बैग ले जाने से डरेंगे।
Author: admin
Post Views: 19