Technologyटेक्नालॉजी

मारुति सुजुकी को बिक्री के मामले में लगा झटका

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री में पिछले महीने (मई) 22 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी ने मई में सिर्फ 1,34,641 गाड़ियों की बिक्री की जबकि पिछले साल मई महीने में कंपनी ने 1,72,512 गाड़ियों की बिक्री की थी। इससे पहले इस साल अप्रैल महीने में भी कंपनी की बिक्री कमज़ोर ही रही थी।

मई में मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री 23.1 फीसदी गिरकर 1,25,552 गाड़ियों पर सिमट गई। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,63,200 वाहन बेचे थे। मारुति सुजुकी को सबसे बड़ा झटका मिनी कार सेग्मेंट में लगा है। इस सेग्मेंट में कंपनी अपनी ऑल्टो और वैगनआर को बेचती है। मिनी कार सेग्मेंट की बिक्री 56.7 फीसदी गिरकर 16,394 यूनिट रह गई। पिछले वर्ष समान महीने में कंपनी ने ऑल्टो और वैगनआर के कुल 37,864 यूनिट की बिक्री की थी।

मारुति सुजुकी को स्विफ्ट, सिलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री में भी 9.2 फीसदी की गिरावट का सामना करना पड़ा। मई महीने में कंपनी ने इस सेग्मेंट में कुल 70,135 यूनिट वाहनों की बिक्री की। पिछले साल मई में कंपनी ने इसी सेग्मेंट में 77,263 यूनिट कार बेचे थे। अप्रैल महीने में सियाज की बिक्री खराब रही और यह सिलसिला मई महीने में भी देखने को मिला। पिछले महीने कंपनी ने सियाज की सिर्फ 3,592 यूनिट ही बेचीं, जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 4,024 यूनिट का रहा था।

Related Articles

Back to top button