Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » राजस्थान » मारवाड़ की पांच सीटों पर चुनाव लड़ रहे सभी नेताजी सोने चांदी के आभूषण के शौकीन

मारवाड़ की पांच सीटों पर चुनाव लड़ रहे सभी नेताजी सोने चांदी के आभूषण के शौकीन

जोधपुर। सोने और चांदी के आभूषण किसको प्यारे नहीं लगते, चाहे वह आम आदमी हो या हमारे नेताजी। मारवाड़ की पांचों सीटों पर चुनाव लड़ रहे प्रमुख पार्टियों के प्रतयाशियों की सोने चांदी की संपत्ति पर नजर डालें तो सभी लाखों की संपत्ति लिए हैं। किसी ने खुद के पास कम और पत्नी के पास ज्यादा जेवरात रखे हैं तो कोई खुद ही लाखों के जेवरात का मालिक है।

कुछ ऐसा है प्रत्याशियों का आभूषण शौक

– पाली से कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ के खुद के पास 5.99 लाख के आभूषण हैं, जबकि पत्नी के पास 26.03 लाख के।

– पाली से भाजपा प्रत्याशी पी पी चौधरी के खुद के पास कोई जेवरात नहीं है। लेकिन पत्नी के पास 9.28 लाख के आभूषण हैं।

– जालोर से भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल के पास 2.44 लाख और पत्नी के पास 28.31 लाख के जेवरात हैं।

– जालोर से कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी के पास 4.5 लाख और पत्नी के पास 1.2 लाख के जेवरात।

– जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत के खुद के पास 28.5 लाख के गहने हैं। पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ एचयूएफ में 85.5 लाख के जेवरात हैं।

– जोधपुर से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के पास 6.35 लाख और पत्नी व बच्ची के पास 25.35 लाख के जेवरात हैं।

– नागौर से आरएलपी के हनुमान बेनीवाल के पास 3.75 लाख और पत्नी के पास 12 लाख के जेवरात।

– नागौर से कांग्रेस की ज्योति मिर्धा के पास 90.5 लाख के जेवरात।

– बाड़मेर के भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के पास 3.14 लाख और पत्नी के पास 7.85 लाख के आभूषण हैं।

– बाड़मेर से कांग्रेस प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह के खुद के पास महज 32 हजार 600 के गहने और पत्नी व अन्य परिजनों के पास 32.5 लाख के जेवरात हैं।

इनके पास सबसे कम गहने
– पी पी चौधरी खुद जेवरात नहीं रखते।
– मानवेंद्र सिंह के पास महज 32 हजार 600 के जेवरात

इनके पास सबसे ज्यादा जेवरात
– नागौर की ज्योति मिर्धा सबसे ज्यादा 90.5 लाख के गहने रखती हैं।
– गजेंद्र सिंह शेखावत खुद 28.5 लाख के जेवरात रखते हैं।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?