Breaking Newsजोधपुरराजस्थान

“भगवान गणेश जी” गोल बिल्डिंग के राजा की विदाई

भगवान गणेश जी की उमंग उल्लास व गाजे बाजे के साथ विदाई

जोधपुर। गोल बिल्डिंग के राजा भगवान गणेश को पंचामृत अभिषेक के बाद गुरुवार को बड़े उमंग उल्लास व गाजे बाजे के साथ विदाई दी गई। पंडित राजेन्द्र शर्मा ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और गोल बिल्डिंग के राजा को विदाई दी।
गणेश चतुर्थी से अनन्त चतुर्दशी तक चले गणेश उत्सव पर जहां प्रतिदिन गणेश प्रतिमा की पूजा अर्चना के साथ प्रसादी का भोग लगाया गया। वहीं गुरूवार को प्रातः 11 बजे भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद दोपहर 12 बजे गणेशजी का पंचामृत से अभिषेक किया गया। जिसमें समिति के संयोजक मुकेश लोढ़ा, ओमशक्ति संगठन के अध्यक्ष हेमराज शर्मा, दयाराम सियोटा, महेश भट्टड़, ओमप्रकाश सोनी, राजेन्द्र शर्मा, निरंजन चैधरी, देवीसिंह सोलंकी, सुधांशु टाक, अमृतलाल हलवाल, सुरेश प्रजापत, रमेश गोयल, प्रेमराज नानेचा, टीकमचंद चांदोरा, बाबूलाल गुंगावन, रामस्वरूप प्रजापत, नरपत रोपिया, छिनाराम प्रजापत व मुकेश लोढ़ा जूनियर आदि ने विधि विधान के साथ गणेश प्रतिमा की पूजा अर्चना की।
अभिषेक के बाद गोल बिल्डिंग के राजा भगवान गणेश की प्रतिमा को जुलूस के रूप में गोल बिल्डिंग से खेमें का कुआं तक ले जाया गया। जहां खेमें का कुआं निवासी अमृतलाल हलवाल के निवास स्थान पर पूजा अर्चना के साथ स्थापित किया गया। जुलूस में भुवनेश खनालिया, योगेश खनालिया, दीपेश चांदोरा, चिराग खनालिया, अंकित मालवीय, अजय सियोटा आदि शामिल हुए।

https://sancharsarthi.com

Related Articles

Back to top button