Breaking Newsजोधपुर

बोरुन्दा के कोमल मेहरू को मिला बॉलीवुड का सबसे प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के अवार्ड

जोधपुर। अगर सपने बड़े हो तो छोटे गांव से निकलकर भी आप कामयाबी की बुलंदियों को छू सकते है। यह साबित किया है कोमल मेहरू ने।जोधपुर के बोरुंदा गांव के रहने वाले कोमल मेहरू को उनके चैनल बॉलीवुड ठिकाना को दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2023 समारोह में 2 अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसमें एक अवार्ड बेस्ट एंकरिंग के लिए खुशबू हजारे को और दूसरा अवार्ड बेस्ट डिजिटल मीडिया पार्टनर का बॉलीवुड ठिकाना के लिये कोमल मेहरू को दिया गया। मुम्बई में आयोजित 25वां दादा साहेब फिल्म फाउंडेशन अवार्ड समारोह में मेड़ता सिटी के फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया को लाइफ टाइम अचीवमेंट दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही महिमा चौधरी को मोस्ट इंस्पायरिंग एक्टे्रस व सौगंध फेम शांतिप्रिया को बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रॉल के लिए दादा साहेब फाल्के अवार्ड दिया गया। वहीं  ‘जान तेरे नाम’ फेम की अभिनेत्री फरहीन को भी दादा साहेब फाल्के कमेटी मेम्बर मोमेन्टो से नवाजा गया और बेस्ट एंकरिंग के लिए बॉलीवुड ठिकाना की एंकर खुशबू हजारे को भी दादा दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
टाक महासभा मारवाड़ क्षेत्र की महिला अध्यक्ष श्रीमती बिंदू टाक ने बताया कि बॉलीवुड ठिकाना के सीईओ कोमल मेहरू बोरुंदा के रहने वाले हैं और वह काफी समय से मुंबई में रहते हैं। मेहरू का यूट्यूब चैनल बॉलीवुड ठिकाना बहुत ही प्रसिद्ध है। उन्होंने बहुत ही कम समय में मुंबई में रहकर अपनी मेहनत से एक पहचान बनाई, जिसके कारण आज उन्हें बॉलीवुड का सबसे प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के अवार्ड मिला है। यह खबर सुनते ही उनके गांव बोरुंदा में खुशी की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा रहा और उनके उनके साथियों ने व परिवार के लोगों ने मुंह मीठा करवाकर खुशियां मनाई। इस अवसर पर अमित टाक व समस्त बोरूंदा ग्रामवासियों ने भी कोमल मेहरू को हार्दिक बधाई दी।
अवार्ड मिलने पर कोमल मेहरू ने कहा कि वह बॉलीवुड ठिकाना की टीम का और दादा साहेब फाल्के अवार्ड के जूरी मेम्बर का आभार प्रकट करते है। उन्होंने हमारे काम को सराहा और इस अवार्ड से सम्मानित किया। मैं अपनी टीम से बॉलीवुड ठिकाना चैनल को भविष्य में भी और ऊंचाइयों पर ले जाना वादा करता हूँ।

 

Related Articles

Back to top button