‘बिग बॉस’ में टीवी की मशहूर बहू के साथ यह क्रिकेटर ले सकता है एंट्री
छोटे परदे के रिअलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 12 सीज़न इस साल अपने निर्धारित समय से करीब एक महीना पहले शुरू हो रहा है। इस शो को लोनावाला के परम्परागत सेट से दूर गोवा के बीच पर लॉन्च भी कर दिया गया है। ‘बिग बॉस’ के घर इस साल कौन-कौन मेहमान बनने वाला है यह अभी भी राज है। इस बीच खबर है कि ‘उतरन’ की ‘इच्छा’ यानी कि टीना दत्ता और पूर्व क्रिकेटर ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 9’ में नजर आने वाले श्रीसंत को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है।
पक्का नहीं है कि ये दोनों शो का हिस्सा हों लेकिन खबरी बता रहे हैं कि दोनों ने अगले कुछ हफ्ते के लिए अपने को तमाम दूसरे प्रोजेक्टस से दूर रखा है। ऐसे में दोनों की एंट्री संभव है। वैसे कौन-कौन एंट्री ले रहा है यह राज 16 तारीख को ही खुलने वाला है।
लॉन्च पर सलमान खान समंदर में यॉट पर शो का प्रमोशन करते नज़र आए और फिर उन्होंने विधिवत शो की घोषणा की। इस दौरान सलमान ने टॉवेल डांस भी दिखाया। बिग बॉस 12, 16 सितम्बर से शो ऑन एयर हो रहा है।
हाल ही में बिग बॉस 12 का प्रोमो रिलीज़ किया गया । इस बार का बिग बॉस जोड़ियों वाला होगा और 21 कंटेस्टेंट होंगे। लेकिन रिश्ते आम पति-पत्नी या बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड वाले ही नहीं बल्कि सेलेब्रिटीज और आम आदमियों के कम्बीनेशन के साथ सास-बहू , चाचा भतीजा और ऑफ़िस के बॉस और उसके कर्मचारी जैसी जोड़ियों के भी हो सकते हैं।
तीन सेलेब्रिटी कपल होंगे और तीन आम आदमियों की जोड़ियां। इन 12 प्रतिभागियों के बाद नौ लोग बचते हैं। इनमें तीन लोग सेलेब्स होंगे और छह आम आदमी। सभी सिंगल की तरह बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगे। सलमान खान इन नौ लोगों में से छह लोगों को जोड़ियों में बांट देंगे। ये फैसला सलमान वहीं के वहीं करेंगे। बाकी बचे तीन लोगों को घर के एक अलग हिस्से में स्पेशल कंटेस्टेंट की तहत रखा जाएगा। हो सकता है घर में जाने को लेकर इनके बारे में बाद में फैसला लिया जाए।
हालांकि ये भी ख़बर है कि कुछ रियल लाइफ सेलेब्स कपल ने शो में शामिल होने से इंकार कर दिया है, इसलिए शायद इस फॉरमेट में बदलाव हो। पिछले तीन साल से ये शो अक्टूबर में शुरू होता है और 100 दिन से अधिक (तीन महीने से ज़्यादा) चलता है। इस बार बिग बॉस का ग्रांड फिनाले दिसंबर के आख़िरी हफ़्ते में होगा। सलमान के शेड्यूल को देखते हुए भी इस बार बिग बॉस को थोड़ा पहले लाया जा रहा है।
सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म भारत की शूटिंग कर रहे हैं और जल्द ही दबंग 3 की भी शुरू करनी है। बिग बॉस के पहले सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था। फिर उनकी जगह शिल्पा शेट्टी ने ली। तीसरे सीजन में अमिताभ बच्चन आये और चौथे में सलमान खान ने उनकी जगह ली। सलमान ने पांचवे सीजन को बीच में संजय दत्त को दे दिया था लेकिन छठे सीजन के बाद से वो लगातार होस्ट करते आ रहे हैं।