Breaking Newsदेश-विदेश

फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, लंदन में इमरजेंसी लैंडिंग

एयर इंडिया की एक फ्लाइट की गुरुवार को लंदन में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। खुफिया एजेंसी के अलर्ट के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट को लंदन स्टैनस्टेड एयरपोर्ट उतारा गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ट्वीट कर जानकारी दी।

एयर इंडिया की बी777 फ्लाइट-191 ने मुंबई से उड़ान भरी थी, जो अमेरिका के नेवार्क जा रही थी। यूके के रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘ब्रिटिश फाइटर जेट्स की सुरक्षा में एयर इंडिया के प्लेन को स्टैनस्टेड एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया।’ ट्वीट के मुताबिक, गुरुवार सुबह धमकी के बाद फ्लाइट को लंदन डायवर्ट कर दिया गया था। स्टैनस्टेड एयरपोर्ट पर प्लेन को एसेक्स पुलिस की निगरानी में सुबह 10.15 बजे लैंड कराया गया।

Related Articles

Back to top button