प्रियंका गांधी का वाराणसी से चुनाव न लड़ने का फैसला पूरी तरह से निजी : सैम पित्रोदा
पार्टी महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर एनडीए और खासकर बीजेपी के नेता कांग्रेस और प्रियंका पर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के नेता अपने महासचिव के फैसले का समर्थन करते हुए बचाव की मुद्रा में दिख रहे हैं।
भारतीय प्रवासी कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने प्रियंका गांधी का बचाव करते हुए कहा है कि यह कांग्रेस महासचिव का निजी फैसला है और वह एक सीट पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करने के बजाय पार्टी द्वारा दी गई अन्य जिम्मेदारियों को भी निभाना चाहती हैं।
सैम पित्रोदा ने कहा, ‘ वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ना प्रियंका जी का निर्णय था, उनकी अन्य जिम्मेदारियां हैं। उन्होंने सोचा कि एक सीट पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय उन्हें उस काम पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जो उनके हाथ में है, तो वह निर्णय उनका था और उन्होंने यह निर्णय लिया है।