नौकरी न मिलने से दुखी आईआईटी के छात्र ने लगाई फांसी
हैदराबाद में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एक मास्टर्स के छात्र ने खुदखुशी कर ली। आत्महत्या से पहले उसने 8 पेज का सुसाइड नोट लिखा था। नौकरी हासिल न कर पाने के चलते वह परेशान था जिसके चलते उसने ये कदम उठाया है। इस दौरान उसने एक दोस्तों के लिए भी मार्मिक संदेश लिखा। बता दें कि छात्रों द्वारा आत्महत्या के मामले पहले भी आते रहे हैं।
छात्र ने खुद को होस्टल के कमरे में फांसी लगा ली। उसने अपने खत में माता पिता से इसके लिए माफी मांगी है। उसने लिखा कि कम नंबर आने और नौकरी हासिल न कर पाने से परेशान था। अपने दोस्तों के लिए भी उसने मार्मिक संदेश लिखे- उसने लिखा- ‘जीना मत भूलना, एक ही जिंदगी है’। माता पिता के लिए उसने लिखा कि वह उनके द्वारा किए गए बलिदान के साथ न्याय नहीं कर सका।
खत में छात्र ने लिखा कि- ‘बाकियों की तरह मेरे भी सपने थे। लेकिन अब सब खाली है। सब सकारात्मकता, लगातार मुस्कुराते हुए, लोगों को यह बताते हुए कि मैं ठीक हूं, भले ही मैं ‘नहीं हूं’।’ खत को देखकर मालूम होता है कि छात्र अवसाद और हताशा से गुजर रहा होगा।
बीते सालों में कई छात्रों ने की आत्महत्या बता दें कि बीते कुछ सालों में हैदराबाद में कई छात्रों की आत्महत्या के मामले सामने आते रहे हैं। कुछ ही माह पहले पूरे तेलंगाना में इंटर में फेल होने के चलते लगभग 50 छात्रों ने आत्महत्या की है। इसके अलावा कई छात्रों ने इसलिए भी आत्महत्या की क्योंकि वे जेईई मेंस की परीक्षा क्वालीफाई नहीं कर सके थे और आईआईटी में एडमीशन नहीं पा सके थे।