नोकिया के इन चार स्मार्टफोन की कीमतों में हुई कटौती
एचएमडी ग्लोबल ने भारत में नोकिया चार स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है। नोकिया के जिन एंड्रॉयड फोन की कीमतों में कटौती हुई है उनमें नोकिया 8.1, नोकिया 7.1, नोकिया 6.1 प्लस और नोकिया 8 सिरिक्को शामिल हैं। नोकिया के इन फोन की कीमत में कमी नोकिया फैन फेस्टिवल के तहत हुई है जो कि 24 मई से फिर से शुरू हो रही है।
नोकिया की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस सेल में नोकिया 8.1 का 4 जीबी रैम वाला वेरियंट 6,000 रुपये की छूट के साथ 21,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके लिए प्रोमोकोड “FAN6000” अप्लाई करना होगा। वहीं इस फोन के 6 जीबी रैम वेरियंट को भी 4,000 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है इसके लिए प्रोमोकोड “FAN4000” अप्लाई करना होगा।
गौरतलब है कि नोकिया 8.1 को भारत में पिछले साल 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। नोकिया की इस सेल में नोकिया 7.1, नोकिया 6.1 प्लस और नोकिया 8 सीरीको को 1,000 रुपये की छूट के साथ 16,431 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके लिए प्रोमोकोड “फैन फेस्टिवल” इस्तेमाल करना होगा।