जोधपुरदेश-विदेश

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 7 अप्रैल को

जोधपुर। भीषण गर्मी और बदलते मौसम के कारण आंखों की बीमारी के मरीज सामने आने लगे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट की अध्यक्षा जीनत कादरी ने बताया कि 7 अप्रेल 2019 विश्व  स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर समाज सेवा की अग्रणी संस्था उमराव बेन कासम भाई मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट और डॉ. कामदार आई होस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में एम. जी. एकेडमी, देव नगर में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा षिविर का आयोजन प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक किया गया।
ट्रस्ट के सचिव मोहम्मद जहीर राजू कादरी ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से इस शिविर में डॉ. कामदार आई हॉस्पीटल के प्रमुख चिकित्सक दल अपनी सेवाएं निःशुल्क प्रदान की। इस शिविर में मौसमी बीमारियों से बचाव और तेज गर्मी और लू से आंखों की किस प्रकार सुरक्षा की जाए इसके बचाव की जानकारियां प्रदान की गई साथ ही आंखों की जांच कर उन्हें आवष्यक चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया गया।
ट्रस्ट कोषाध्यक्ष मोहद्दिश  कादरी ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा आयोजित षिविर में 387 रोगियों की जांच कर आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिये गये। समाजसेवी हाकम खान, वसीम मेहर, ए टू जेड मास्टर जाकिर, अमके खां, आरिफ कुरैशी, अनवर शहजाद, असलम खान एडवोकेट, इरशाद , जहीर मेहर, फारूक अहमद, सुकेश भण्डारी, शम्सुदीन बरकाती इत्यादि ने सहयोग दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button