Sanchar Sarthi

Home » जयपुर » नारकोटिक्स विभाग में भ्रष्टाचार: प्रतापगढ़ अधीक्षक, एसआई और हवलदार गिरफ्तार

नारकोटिक्स विभाग में भ्रष्टाचार: प्रतापगढ़ अधीक्षक, एसआई और हवलदार गिरफ्तार

नारकोटिक्स विभाग में भ्रष्टाचार का घुन लग गया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने इस घुन के खिलाफ गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतापगढ़ नारकोटिक्स विभाग के अधीक्षक और चित्तौड़गढ़ में तैनात उपनिरीक्षक व हवलदार के चित्तौड़गढ़ स्थित घरों में दबिश देकर सर्च कार्रवाई की. कार्रवाई में बड़ी मात्रा में नगदी, हथियार और नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं. पुलिस ने नगदी, हथियार और नशीले पदार्थ बरामद कर इन तीनों अधिकारियों और कर्मचारियों तथा दो दलालों को गिरफ्तार किया है.

डीजी एसीबी आलोक त्रिपाठी ने बताया कि नारकॉटिक्स विभाग में पदस्थापित ये अधिकारी और कर्मचारी दलाल व मुखिया के माध्यम से अफीम की खेती के निर्धारित मापदंडों का उल्लंघन कर भ्रष्टाचार कर रहे थे. सर्च अभियान के दौरान एसीबी को नारकोटिक्स विभाग, प्रतापगढ़ के अधीक्षक सुधीर यादव के घर से 15 ग्राम स्मैक, 84 हजार रुपए, 13 लाख रुपए की एफडीआर, हरियाणा में पत्नी के नाम पर से 250 वर्ग गज जमीन और 180 ग्राम सोने के जेवर बरामद हुए. यादव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है….

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?