Sanchar Sarthi

Home » जोधपुर » दो दिवसीय यात्रा पर जोधपुर पहुंचे गहलोत का जोरदार स्वागत

दो दिवसीय यात्रा पर जोधपुर पहुंचे गहलोत का जोरदार स्वागत

जोधपुर. कांग्रेस के संगठन महासचिव पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को दो दिवसीय यात्रा पर जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। गहलोत पांच सितम्बर को बाड़मेर के पचपदरा में प्रस्तावित संकल्प रैली की तैयारियों का जायजा लेने के साथ जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र का दौरा भी करेंगे।

जोरदार स्वागत : अशोक  गहलोत आज दोपहर दिल्ली से जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट के बाहर सुबह से बड़ी संख्या में एकत्र कार्यकर्ता उनका इंतजार कर रहे थे। उन्होंने गहलोत का जोरदार नारेबाजी कर स्वागत किया। गहलोत ने बारी-बारी से सभी से मुलाकात की। इसके बाद वे सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए। जोधपुर में आज गहलोत का व्यस्त कार्यक्रम है। वे पचपदरा में पांच सितम्बर को पार्टी की तरफ से प्रस्तावित संकल्प रैली की तैयारियों के बारे में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। दोपहर पश्चात वे लोहावट जाएंगे। जहां वे वरिष्ठ नेता मालाराम के निधन पर उनके परिजनों से मिलेंगे। गहलोत रात को फलोदी में ठहरेंगे और क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर फीडबैक लेंगे।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?