देश-विदेश

दिल्ली-मुंबई नहीं, देश के इस शहर में है सबसे बेहतर 4G कनेक्टिविटी

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। पिछले तीन साल में देश में 4G कनेक्टिविटी में काफी सुधार आया है। रिसर्च फर्म ओपनसिग्नल के रिपोर्ट के मुताबिक आज देश के 80 फीसद क्षेत्र में 4G नेटवर्क की पहुंच है। रिलायंस जियो एक मात्र ऐसा टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर है जिसके 4G नेटवर्क की पहुंच अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स के मुकाबले अच्छी है। सितंबर 2016 में 4G सेवा की शुरुआत करने के बाद से रिलायंस जियो देश के सभी 22 टेलिकॉम सर्किल में 4G सेवा मुहैया करा रही है। वहीं, एयरटेल और वोडाफोन भी अपने 4G नेटवर्क की पहुंच सभी सर्किल में बना रही है।

कोलकाता में 90 फीसद 4G कवरेज

लंदन बेस्ड रिसर्च कंपनी ओपनसिग्नल ने देश के सभी टेलिकॉम सर्किल में सर्वे करके यह पता लगाया कि कोलकाता में 4G नेटवर्क की उपलब्धता देश के अन्य टेलिकॉम सर्किल के मुकाबले अच्छी है। कोलकाता के 90 फीसद क्षेत्र में 4G कवरेज है। देश के अन्य 21 सर्किल में 80 फीसद 4G कवरेज है। कोलकाता 90 फीसद 4G कवरेज के साथ सबसे पहले स्थान पर है। इसके बाद पंजाब के 89.8 फीसद क्षेत्र में 4G कवरेज है, तीसरा नंबर बिहार का आता है, जिसके 89.2 फीसद क्षेत्र में 4G नेटवर्क कवरेज है। चौथे नंबर पर मध्य प्रदेश 89.1 फीसद के साथ है, जबकि ओडिशा के 89 फीसद क्षेत्र में 4G कवरेज है।

भारत में तेजी से बढ़ रहा है 4G कवरेज

ओपनसिग्नल ने मुताबिक देश में 4G कवरेज तेजी से बढ़ रहा है। 2012 में 4G सेवा की शुरुआत होने के बाद से 4G कवरेज में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। हमने देश के सभी 22 सर्किल का विशलेषण करके यह डाटा तैयार किया है। इसके लिए हमारे इंजीनियर्स मई 2018 से अब तक 90 दिनों में सर्वे करके यह आंकड़ा जुटाया है। हमने पाया कि कोलकाता सर्किल में 90 फीसद 4G कवरेज उपलब्ध है, जो देश के अन्य सर्किल से ज्यादा है।

दिल्ली-मुंबई का बुरा है हाल

अप्रैल में किए गए सर्वे के मुताबिक, पटना ने बेंगलुरू, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में 4G कवरेज के मामले में पीछे छोड़ दिया था। मुंबई 4G कवरेज के मामले में 15वें स्थान पर है, जबकि, दिल्ली का हाल और खराब था। 4G कवरेज के मामले में दिल्ली 17वें स्थान पर काबिज था। इस समय दिल्ली 12वें जबकि, मुंबई 13वें स्थान पर काबिज है। पिछले 90 दिनों में दिल्ली में 4G कवरेज के मामले में सुधार हुआ है। साइबर मीडिया रिसर्च (CMR) की रिपोर्ट के मुताबिक 2020 तक देश के 35 फीसद यूजर्स 4G फीचर फोन का इस्तेमाल करेंगे। जिसके बाद देश में 4G यूजर्स की संख्या 43.2 करोड़ तक पहुंच जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button