मुंबई। इन दिनों हर तरफ़ डर का माहौल है। आम ज़िंदगी में नहीं बड़े और छोटे परदे पर। स्त्री हंसा-हंसा कर डरा गई। हॉलीवुड फिल्म द नन इस हफ़्ते डराने वाली है और छोटा परदा तो डरा-डरा कर रिमोट का म्यूट बटन दबाने पर मजबूर कर दे रहा है l
टीवी पर वैसे भी भेडचाल कोई नई बात नहीं है। आजकल डर का माहौल है। कहीं नागिन है तो कहीं नज़र की लम्बी चोटी वाली डायन। क़यामत की रात भी है तो लाल इश्क भी। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डरावनी दुल्हन आ गई है तो भाबी जी घर पर हैं में मंजू बुआ का भूत।
प्रभुराज की लिखी और निर्देशित की लुप्त, एक हॉरर फिल्म की तरह ही है। डरावनी आवाजें, अजीब अजीब घटनाएं और डर की सारी सामग्री इस फिल्म में डाल दी गई है। ऑफ़िस में भूत, सड़क पर भूत और फिर लुप्त लेकिन विलुप्त नहीं। जावेद के अलावा इस फिल्म में विजय राज, करण आनंद, मीनाक्षी दीक्षित और निक्की वालिया भी हैं। ये फिल्म पांच अक्टूबर को रिलीज़ होगी।