Sanchar Sarthi

Home » मनोरंजन » डरने का ज़माना आया: ‘स्त्री’ से बचे हों तो ये video देखिए, ‘लुप्त’ हो जाएंगे

डरने का ज़माना आया: ‘स्त्री’ से बचे हों तो ये video देखिए, ‘लुप्त’ हो जाएंगे

मुंबई। इन दिनों हर तरफ़ डर का माहौल है। आम ज़िंदगी में नहीं बड़े और छोटे परदे पर। स्त्री हंसा-हंसा कर डरा गई। हॉलीवुड फिल्म द नन इस हफ़्ते डराने वाली है और छोटा परदा तो डरा-डरा कर रिमोट का म्यूट बटन दबाने पर मजबूर कर दे रहा है l

टीवी पर वैसे भी भेडचाल कोई नई बात नहीं है। आजकल डर का माहौल है। कहीं नागिन है तो कहीं नज़र की लम्बी चोटी वाली डायन। क़यामत की रात भी है तो लाल इश्क भी। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डरावनी दुल्हन आ गई है तो भाबी जी घर पर हैं में मंजू बुआ का भूत।

डर समाया जा रहा है और अब आ रही है एक और फिल्म लुप्त। हाल ही में इसका ट्रेलर जारी किया गया। एक ज़माने में रॉक एंड रोल डांस के मास्टर जावेद जाफरी इस फिल्म के जरिये लुप्त की सच्ची घटना को दिखायेंगे। फिल्म में उनका रोल नींद न आने की गहन बीमारी (क्रॉनिक इनसोमनिया) से ग्रस्त आदमी का है। इस कारण उन्हें वो लोग भी दिखते हैं जो बाकी किसी को नहीं दिखते। ये ट्रेलर यहां देखिए-

प्रभुराज की लिखी और निर्देशित की लुप्त, एक हॉरर फिल्म की तरह ही है। डरावनी आवाजें, अजीब अजीब घटनाएं और डर की सारी सामग्री इस फिल्म में डाल दी गई है। ऑफ़िस में भूत, सड़क पर भूत और फिर लुप्त लेकिन विलुप्त नहीं। जावेद के अलावा इस फिल्म में विजय राज, करण आनंद, मीनाक्षी दीक्षित और निक्की वालिया भी हैं। ये फिल्म पांच अक्टूबर को रिलीज़ होगी।

Shamsul Azam
Author: Shamsul Azam

Leave a Comment

What is the capital city of France?