Breaking Newsजोधपुर

जोधपुर प्रीमियर लीग कॉरपोरेट क्रिकेट कप 1 सितंबर से

जोधपुर प्रीमियर लीग 1 सितंबर से जोधपुर के तीन क्रिकेट मैदानों पर खेला जाएगा

जोधपुर 16 अगस्त। जोधपुर प्रीमियर लीग कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट 1 सितंबर से जोधपुर के तीन क्रिकेट मैदानों पर खेला जाएगा। लीग आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता के सभी मैच सप्ताह के हर शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को खेले जाएंगे। लीग आधार पर प्रत्येक टीम को तीन लीग मैच खेलने को मिलेंगे। प्रतियोगिता के संयोजक कुलवंत सिंह सोलंकी ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन स्पार्टन क्रिकेट मैदान, ठाकुर जी का मंदिर क्रिकेट मैदान एवं निदरान क्रिकेट मैदान पर किया जाएगा। प्रतियोगिता के सभी मैचों का फेसबुक एवं यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।

प्रतियोगिता रंगीन पोशाक में खेली जाएगी। जिसमें रंगीन पोशाक आयोजन कमेटी की तरफ से भेंट की जाएगी। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अन्नाराम एवं अमीन खान ने बताया कि प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीमों के लिए कई आकर्षक उपहार रखे गए हैं, इनके अलावा प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर के लिए कई आकर्षक उपहार रखे गए हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इच्छुक टीमें में 25 अगस्त शाम 8 बजे तक आयोजन कमेटी को अपनी प्रविष्टियां दे सकते हैं। https://sancharsarthi.com

Related Articles

Back to top button