जोधपुर। आगामी महीने में होने वाले जी-20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने सोमवार को शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और वहां चल रहे सौन्दर्यकरण कार्यों का भी जायजा लिया। महापौर वनीता सेठ ने कमला नेहरू कॉलेज, सर्किट हाउस रोड, एमबीएम इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय, एयरपोर्ट रोड़, रेजिडेंसी रोड का दौरा किया । महापौर वनीता सेठ ने बताया कि 2 से 4 फरवरी तक जी-20 सम्मेलन होना है, जिसमें 20 देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। मेहमानों के स्वागत के लिए नगर निगम दक्षिण ने व्यापक स्तर पर तैयारी की है। 5 जनवरी से शहर के सभी वार्डों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है, वहीं शहर विभिन्न क्षेत्रों में आकर्षक पेंटिंग्स और मांडने बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस पेंटिंग्स के माध्यम से विदेशी मेहमानों को राजस्थानी सभ्यता एवं संस्कृति से रूबरू करवाने का प्रयास किया जाएगा। महापौर वनीता सेठ ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, साथ ही डिवाइडर रिपेयरिंग और रोड पेच वर्क के कार्य को भी जल्द पूरा किया जाए। महापौर ने बताया कि कमला नेहरू कॉलेज के फाइन आर्ट्स के विद्यार्थी भी निगम के साथ मिलकर जी 20 को लेकर पेंटिंग्स में सहयोग कर रहे है।
What is the capital city of France?