जी आर पी थाना जोधपुर
जोधपुरा थानाधिकारी श्री महेश श्रीमाली ने बताया कि दिनांक 20-08-2023 को प्रार्थीया श्रीमती रुथ पत्नी श्री रोहन थामस निवासी सनसिटी अपार्टमेन्ट, कायलाना रोड़ जोधपुर हाल असिस्टेन्ट मैनेजर फडरल बैंक बोम्बे जोधपुर ने उपस्थित थाना होकर बताया कि मैं आज मण्डोर एक्सप्रेस मे जोधपुर के लिये आ रही थी। इस दौरान रेलवे स्टेशन जयपुर पर मेरा मोबाईल वन प्लस किमत 30,000 रुपये कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया।
जिस पर डयूटी अधिकारी श्री धनराज हैडकानि नं 12 ने मन थानाधिकारी के निर्देशन मे त्वरित कार्यवाही कर उक्त मोबाईल चालु होने से लोकेशन प्राप्त की गई तो मोबाईल की लोकेशन रेलवे स्टेशन अजमेर आने पर जीआरपी थाना अजमेर को सुचित कर स्टेशन पर तलाश करवाई गई तथा निरंतर उक्त मोबाईल पर काल किये गये तो थाने के नम्बर से काल होने तथा अजमेर स्टेशन पर जीआरपी द्वारा करवाई गई संघन चैकिंग के परिणाम स्वरुप मोबाईल चोर ने उक्त मोबाईल रेलवे स्टेशन अजमेर के बाहर दुकान पर देना बताया। जो मोबाईल जीआरपी थाना अजमेर के मार्फत जोधपुर मंगवाया जाकर प्रार्थीया श्रीमती रुथ को सुपुर्द किया गया जिस पर प्रार्थीया द्वारा जी॰आर॰पी थाना जोधपुर की उक्त त्वरित कार्यवाही के लिये आभार व प्रशंसा प्रकट की हैँ।
![admin](https://secure.gravatar.com/avatar/bc0555d2a00480b69213627938862646?s=96&r=g&d=https://sancharsarthi.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)