जीत के लड्डू खा चुके इस बीजेपी उम्मीदवार को बाद में मिली हार की खबर और फिर…
लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। बीजेपी ने कई राज्यों में क्लीन स्वीप किया तो कुछ ऐसे राज्य रहे जहां पार्टी ने एक-दो सीटों को छोड़कर बाकी अन्य पर जबरदस्त जीत दर्ज की। छत्तीसगढ़ भी उन्हीं राज्यों में से एक रहा, जहां पार्टी ने 11 में से 9 लोकसभा सीटों पर जबरदस्त जीत हासिल की। हालांकि छत्तीसगढ़ की कोरबा लोकसभा सीट पर दिलचस्प नजारा देखने को मिला।
कोरबा लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे शुरू से ही बढ़त बनाए हुए थे। अन्य जगहों की तरह यहां भी बीजेपी के समर्थक जश्न मनाने लगे थे। मिठाई बांटी जाने लगी थी। समर्थकों ने अपने नेता को मिठाई खिलानी शुरू कर दी और फूल-माला पहनाने लगे और जश्न मनाया जाने लगा, हालांकि अभी गिनती बाकी थी। पाली तानाखार और रामुपर की ईवीएम खुली तो ज्योतिनंद पिछड़ने लगे।
देर शाम से लगभग साफ हो गया कि इस सीट पर कांग्रेस जीत गई है। कांग्रेस की उम्मीदवार ज्योत्सना मंहत ने करीब 25 हजार वोटों के अंतर से बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिनंद दुबे को मात दी। बीजेपी के खेमे में सुबह से मन रहा जश्न का दौर थम चुका था। बीजेपी के समर्थकों में निराशा का माहौल था। दूसरी तरफ, कांग्रेस ने इस सीट पर जीत हासिल कर राज्य में सीटों की संख्या 2 तक पहुंचा दी।