लोकसभा चुनाव करीब आते ही हवाला से लेन-देन के मामले बढ़ने लगे हैं. जयपुर में पुलिस ने गुरुवार रात को एक युवक से हवाला के 14.5 लाख रुपए बरामद किए हैं. पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है. इस संबंध में आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुवार रात को नाहरगढ़ थाना रोड पर एक युवक को पकड़कर उसके बैग की तलाशी ली. युवक के बैग में पांच-पांच सौ रुपए की 29 गड्डियां मिली. रुपयों के बारे में पकड़ा गया युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. युवक ने अपना नाम राहुल बताया है. इस पर पुलिस रुपए जब्त कर युवक को पूछताछ के लिए अपने साथ नाहरगढ़ थाने ले आई….