Breaking Newsदेश-विदेश

चुनाव परिणामों के बाद अशोक गहलोत ने लगाए मोदी पर यह आरोप

शांतिपूर्ण मतदान लिए जनता एवं कांग्रेसजनों को धन्यवाद ।
लोकतंत्र में जनादेश शिरोधार्य होता है ।जिसे हम विनम्रता के साथ स्वीकार करते है ।
कांग्रेस ने इस परंपरा को सदैव बनाए रखा और इस का निर्वहन करते हुए देश में लोकतंत्र को मजबूत और कायम रखने का काम किया ।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में एकजुट होकर कांग्रेस की नीतियों कार्यक्रमों एवं सिद्धांतों और जन घोषणा पत्र के कार्यक्रमों के आधार पर जन-जन तक पहुंचाने के लिए कठोर परिश्रम किया ।उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है ।हमें देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए निरंतर कार्यरत रहना है। कांग्रेस के लिए देश सर्वोपरि है ।जबकि भाजपा के लिए सत्ता महत्वपूर्ण है । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह आम चुनाव जनहित एवं विकास के मुद्दों पर लड़ा ।जबकि श्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए धर्म जाति एवं सेना के शौर्य एवं पराक्रम के नाम पर यह चुनाव लड़ा।श्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के चुनावी वादों के बारे में जनता को कोई जवाब नहीं दिया ।और ना ही भाजपा के संकल्प पत्र में किए गए वादों की चर्चा की ।कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में लोक कल्याण और विकास के लिए बनाए गए कार्यक्रमों पर वोट मांगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button