क्या बोले मारकंडेय काटजू
पीएम इमरान खान को नोबल पीस प्राइज दिए जाने के समर्थन में ना केवल पाकिस्तान ही आवाज उठ रही है बल्कि भारत में भी एक आवाज उठी है। पूर्व न्यायाधीश मारकंडेय काटजू ने जियो टीवी के एडिटर हामिद मीर से बात की और इमरान खान को नोबल पीस प्राइज देने की वकालत की।
हामिद मीर के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आप के पीएम को जो करना चाहिए वो इमरान खान बता चुके हैं। इमरान खान ने टीवी पर जो तकरीर की है वो बेहद प्रभावित करने वाला है। उन्होंने कहा कि इमरान खान के बारे में जो आप नहीं जानते हैं उसे वो समझ चुके हैं। इमरान खान न केवल बेहतर खिलाड़ी और राजनीतिज्ञ हैं बल्कि वो स्कॉलर भी हैं।
मारकंडेय काटजू ने कहा कि इमरान खान ने सही कहा है कि आइए मिल बैठकर बातचीत के जरिए समस्या को सुलझाते हैं। उन्हें लगता है कि इमरान खान की स्पीच सिर्फ इस उपमहाद्वीप तक सीमित नहीं होनी चाहिए बल्कि पूरी दुनिया तक पहुंचनी चाहिए। आप को अब तक का सबसे बेहतर पीएम मिला है। उन्हें लगता है कि इमरान खान को नोबल पीस प्राइज मिलना चाहिए क्योंकि वो उसके हकदार हैं।