कौम नागौरी तेलियान टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 20 फरवरी से
टीम की ड्रेसों का विमोचन किया
जोधपुर। कौम नागौरी तेलियान के तत्वावधान में आयोजित होने वाली टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज सोमवार 20 फरवरी से होगा। आयोजन सचिव चाँद गौरी ने बताया कि यह प्रतियोगिता निदरान क्रिकेट ग्राउंड गंगाना में खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता में 16 टीमें हिस्सा ले रही है। यह प्रतियोगिता कलर ड्रेस में वाइट बॉल से खेली जायेगी। इस प्रतियोगिता में विजेता को नकद पुरस्कार 31 रूपये और उपविजेता को 21 हजार दिये जायेंगे।
संयोजक इकबाल जागीरदार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रत्येक मैच में मैन ऑफ दा मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर और बेस्ट फील्डर का अवार्ड भी दिया जाएगा। इस अवसर पर कमेटी के सदर निसार अहमद खिलजी व तेजरार फारूख बेलिम और मजीद सिंडिकेट व रऊफ राठौड़, लियाकत बेलिम, रफीक खोखर, रसीद साबुन वाले, मकसूद खोखर, मजीद खान खत्री, जबार चैहान, सलीम गौरी, युसुफ खान खत्री ने टीम की ड्रेसों का विमोचन किया। यह प्रतियोगिता लीग आधार पर खेली जाएगी।