प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की 2000 रुपये की दूसरी किस्त अभी तक किसी भी किसान को नहीं मिली है। लेकिन पांच अप्रैल तक 3 करोड़ 27 हजार किसानों को यह रकम पहुंच जाएगी। राज्यों को इस बारे में बता दिया गया है। योजना के सीईओ विवेक अग्रवाल ने इस बात की जानकारी दी।
सरकार ने इसे एक अप्रैल को किसानों के अकाउंट में पहुंचने का दावा किया था। अग्रवाल के मुताबिक, “31 मार्च तक 3 करोड़ 27 हजार किसानों को पहली किस्त भेजी गई थी। जबकि रजिस्ट्रेशन 4.76 करोड़ किसानों का हुआ था। इसलिए बचे हुए लोगों को पहली किस्त भी भेजी जाएगी।”
मोदी सरकार ने किसानों से जुड़ी अपनी सबसे अहम योजनाओं में से एक पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम की दूसरी किस्त जारी करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी। आयोग ने अनुमति देते हुए कहा था कि सिर्फ उन्हीं किसानों को 2000 रुपये की अगली किस्त भेजी जाएगी जिनका रजिस्ट्रेशन आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले हुआ है।