कांग्रेस-सीपीएम ने की प्रधानमंत्री मोदी की शिकायत, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चुनाव प्रचार के लिए महाराष्ट्र के लातूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण पर कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने आपत्ति जताई है। सीपीएम ने इसे सीधे-सीधे चुनाव आयोग के आदेश का उल्लंघन बताया है।
वहीं, इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने पत्र लिखकर चुनाव आयोग के समक्ष मुद्दा उठाया है। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री के महाराष्ट्र में दिए गए भाषण की रिपोर्ट मांगी है।दरअसल, चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी पार्टी चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय सेना के द्वारा किए गए सर्जिकल और एयर स्ट्राइक का जिक्र नहीं करेंगे।
अगर कोई ऐसा करता है, तो उस पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में कहा है कि नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के नेता होने के अलावा देश के प्रधानमंत्री भी हैं, लेकिन वे लगातार चुनाव आयोग के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं।