Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » ‘कांग्रेस में भ्रष्‍टाचार एक्सिलेटर और विकास वेंटिलेटर पर रहता है’: मोदी

‘कांग्रेस में भ्रष्‍टाचार एक्सिलेटर और विकास वेंटिलेटर पर रहता है’: मोदी

पीएम मोदी ने आज देहरादून में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि करप्शन और कांग्रेस का साथ अटूट है। ऐसी जुगलबंदी है जो अलग हो ही नहीं सकती। करप्शन को कांग्रेस चाहिए और कांग्रेस को करप्शन। कांग्रेस सरकार में करप्शन एक्सीलेटर पर रहता है और विकास वेंटीलेटर पर रहता है।

पीएम बोले कि टूजी, कॉमन्वेल्थ, जल, थल, नभ कहीं कोई ऐसा संसाधन नहीं है जो इनकी लूट से बच पाया हो। बोफोर्स तोप या फिर हेलिकॉप्टर, हथियार का ऐसा सौदा खोजना मुश्किल हो जाता है जिसमें कांग्रेस द्वारा कमीशन की खबरें न आती हों। इटली के मिशेल मामा और दूसरों दलालों से पूछताछ हुई है। इसके आधार पर दायर चार्जशीट के अनुसार हैलीकॉप्टर घोटालों के दलालों ने जिन्हें घूस दी है उसमें एक एपी और दूसरा एफएएम है।

इसी चार्जशीट में कहा गया है कि एपी मतलब अहमद पटेल और एफएएम का मतलब है फैमिली अब आप मुझे बताइये कि अहमद पटेल किस फैमिली के निकट है।पीएम मोदी ने कहा कि आप मुझे बताइये, क्या देशद्रोह का कानून हटना चाहिए। देशद्रोहियों पर मुकदमें होने चाहिए या नहीं? देशद्रोहियों को सजा मिलनी चाहिए की नहीं। कांग्रेस के ढकोसलापत्र से टुकड़े-टुकड़े गैंग खुश है, पाकिस्तान में बैठे कुछ लोग भी खुश हैं।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?