देश-विदेशराजस्थान

कांग्रेस प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह को घेरने के लिए 21 अप्रैल को बाड़मेर आएंगे पीएम मोदी: लोकसभा चुनाव-2019

बीजेपी के संस्थापक सदस्य रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह को घेरने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को बाड़मेर में चुनावी रैली करने आ रहे हैं. बीजेपी के लिए बाड़मेर सीट की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गत पांच दिनों में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष तीन बार बाड़मेर आ चुके हैं.

बीजेपी को अंदरखाने इस बात का भी डर सता रहा है कि पार्टी के मौजूदा सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की नाराजगी का खामियाजा उसे लोकसभा चुनाव में भुगतना ना पड़ जाए. इसके चलते बीजेपी ने कर्नल सोनाराम चौधरी को मनाने की कवायद भी तेज कर दी है. बीजेपी और संघ ने पीएम की रैली को सफल बनाने और मानवेंद्र सिंह को हराने के लिए अपनी पूरी ताकत झौंक रखी है.

सैनी का दावा डेढ़ लाख लोग आएंगे: पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने शनिवार को बाड़मेर में आदर्श स्टेडियम में मोदी की सभा स्थल का भूमि पूजन किया. सैनी ने कार्यकर्ताओं को कहा कि हमें यह सीट किसी भी हाल में बड़े अंतराल से जीतनी है. इसके लिए सब जुट जाओ. सैनी ने दावा किया कि मोदी की रैली को लेकर बाड़मेर और जैसलमेर के लोगों में भारी क्रेज है. डेढ़ लाख से भी ज्यादा लोग इस रैली में शामिल होने आएंगे.

सोनाराम चौधरी ने बनाई पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी: बीजेपी ने यहां अपने वर्तमान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी का टिकट काटकर बायतू के पूर्व विधायक कैलाश चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. टिकट कटने से नाराज चल रहे कर्नल सोनाराम चौधरी पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए हैं. प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा कि कर्नल सोनाराम चौधरी से वे रविवार को जयपुर में मुलाकात करेंगे.

विधानसभा चुनाव से पहले मानवेन्द्र ने छोड़ दी थी बीजेपी: उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव से पहले मानवेंद्र सिंह ने पचपदरा में ‘स्वाभिमान’ रैली कर का आयोजन किया था. सिंह ने इस रैली में ‘कमल का फूल, हमारी भूल’ कहते हुए बीजेपी का दामन छोड़ दिया था. उसके बाद दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. कांग्रेस से विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे को घेरने के लिए मानवेंद्र सिंह को उनके सामने झालरापाटन से उतारा था. लेकिन सिंह वहां हार गए थे. उसके बाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बाड़मेर-जैसलमेर से मानवेंद्र सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button