Breaking Newsजोधपुरराजस्थान
कराटे प्रतियोगिता में जोधपुर के छात्र-छात्राओं को शानदार प्रदर्शन
गोवा के मडगांव में दो दिवसीय कराटे प्रतियोगिता
जोधपुर। दो दिवसीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन गोवा के मडगांव में हुआ। इस प्रतियोगिता जोधपुर के 7 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में दृष्टि चौधरी, राजसिंह एवं आयुष ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया और गरिमा, अनुष्का, विवेक और दुष्यन्त ने कांस्य पदक प्राप्त किया। वीएसआई स्कूल एवं बीपीएस के संस्थापक मोनिका पारवानी एवं उमेश चौधरी ने बच्चों को बधाई दी। कोच भारत बौध ने बच्चों को उत्साहित किया और बताया कि यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई थी। इस प्रतियोगिता में भारत सहित 26 देशों ने भाग लिया।
https://sancharsarthi.com/wp-admin/post.php?post=4586&action=edit
For more news click the link: http://www.sancharsarthi.com